जयपुर : दिखाई दिया निगम का मानवीय चेहरा, कबूतर की जान बचाने के लिए किया 132 केवी लाइन का शटडाउन

By: Ankur Sat, 27 Feb 2021 4:59:37

जयपुर : दिखाई दिया निगम का मानवीय चेहरा, कबूतर की जान बचाने के लिए किया 132 केवी लाइन का शटडाउन

पतंगबाजी के दौरान मांझे की वजह से पक्षियों को परेशान होना ही पड़ता हैं। लेकिन यह मांजा अभी तक पक्षियों को परेशान कर रहा हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला जयपुर में जहां शुक्रवार को 132 KV लाइन के बीच पक्षी मांजे में फंस गया। इस मामले में निगम का मानवीय चेहरा दिखाई दिया जहां कबूतर की जान बचाने के लिए 132 केवी लाइन का शटडाउन किया गया। एसई मीना ने कहा क्रेडिट उस राहगीर को है, जिसने सूचना दी। मैसेज मिलते ही बचाने में जुट गए। सच पूछिए तो काम जैसा भी हो, लेकिन पूरी टीम को संतोष मिला।

किरण पथ के पास एक कबूतर के फंसे होने की सूचना राहगीर ने प्रसारण निगम के कॉल सेंटर पर दी। एईएन बबीता के जरिए एक्सईएन नरोत्तम व्यास तक बात पहुंची, लेकिन मुसीबत मेन लाइन के शटडाउन से लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन की थी। वो भी एक कबूतर के लिए! आखिरकार व्यास ने अपने एसएसई सुरेश मीना से मामला साझा किया। मीना ने शटडाउन का फैसला लेकर टीम को रवाना किया। जेईएन बीएस सैनी सहित हेल्पर रामचंद्र मौके पर पहुंचे और पक्षी को उतारा। तब तक उसके दोनों पैर, पंख मांझे से जख्मी हो चुके थे। आखिरकार बारीकी से इनको सुलझाकर पक्षी को पानी पिलाया और हवा में उछाला तो देखते ही देखते उसने आसमान नाप लिया।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : बायोलॉजिकल पार्क पहुंची 8 साल की टाइग्रेस विद्या, रखा जाएगा 21 दिन क्वारेंटाइन

# कोटा : कार सवार दाे बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, पिकअप चालक से छीने 90 हजार रुपए

# बाड़मेर : दहेज़ के लिए की गई विवाहिता की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

# बीकानेर : ट्रक ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, 1 की मौत और 2 घायल

# जयपुर : 2.6 लाख फास्टैग यूजर्स के लिए मददगार साबित हुआ पेटीएम, गलत वसूले गए टोल चार्ज दिलाए वापस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com